टेक्नॉलोजी दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में आज Galaxy J7 PRIME लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी गुड़गांव में एक खास इवेंट आयोजित किया है। हालांकि मीडिया इन्वाइट में कंपनी ने साफ तौर पर यह नहीं लिखा है कि यह स्मार्टफोन Galaxy J7 PRIME ही होगा।
हाल ही में इस स्मार्टफोन को कंपनी ने वियतनाम में लॉन्च किया था । इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 3GB रैम के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए
बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कैमरे में ब्यूटी मोड और वाइड ऐंगल सेल्फी जैसे कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं.
इसकी बैट्री 3,300mAh की है और वियतनाम में यह ब्लैक (BLACK) और गोल्ड(GOLD) कलर वैरिएंट्स में बिक रहा है. फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी कीमत तो लॉन्च के बाद ही साफ होगी, लेकिन अगर यह 15 से 18 हजार के बीच हुआ तो यह कस्टमर्स के लिए अच्छी डील साबित हो सकती है।
0 comments:
Post a Comment