रिलायंस जिओ (JIO 4G) का सिम भले ही आसानी से मिल जाए, लेकिन इसे चलाने के लिए 4G (LTE) हैंडसेट की जरूरत होगी। यानी हो सकता है कि आपको फ्री की सिम के लिए कम से कम 3 से 4 हजार रुपए वाला 4G हैंडसेट लेना पड़े। हालांकि, सभी यूजर्स को ऐसा करने की जरूरत नहीं है। एक आसान ट्रिक की मदद से आप अपने 3G हैंडसेट में भी ये सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे हैं रिलायंस जिओ सिम में मिल रहे ऑफर...
रिलायंस जिओ 4G सिम के वेलकम ऑफर :-
- 90 दिनों तक अनलिमिटेड 4G डाटा
- 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल फ्री
यदि आपका स्मार्टफोन 3G नेटवर्क पर काम करता है और उसमे रिलायंस जिओ 4G सिम इस्तेमाल करना है, तो उसमे ये दो फीचर्स का होना बहुत जरुरी है।
- एंड्राइड 4.4 किटकैट OS या इससे अधिक
-मीडियाटेक चिपसेट
2).
3G स्मार्टफोन में रिलायंस जिओ 4G सिम यूज़ करने के लिए यूजर को एक एप इन्सटाल करना होगी ।
इस एप का नाम 'MTK Engineering Mode' है।
इस एप की साइज 169 KB है ।
5).
0 comments:
Post a Comment